0 गांवों में ही की विकास कार्यों की समीक्षा
कोंच(जालौन)। मुख्य विकास अधिकारी अभय कुमार श्रीवास्तव ने बुधवार को कोंच विकास खंड की ग्राम पंचायत दिरावटी, पनयारा व केंथी समेत नदीगांव विकास खंड की ग्राम पंचायत सदूपुरा, कनासी आदि में निर्मित कराये गये सचिवालय भवनों का निरीक्षण कर निर्माण कार्य की गुणवत्ता परखी।
मुख्य विकास अधिकारी ने निर्मित कराये गये पंचायत सचिवालय भवनों का बारीकी से निरीक्षण कर निर्माण कार्य की गुणवत्ता परखते हुए अभिलेख चेक किये।अभिलेख स्पष्ट रूप से पूर्ण न होने पर उन्होंने शीघ्र ही अभिलेख पूर्ण किये जाने के निर्देश दिए।मुख्य विकास अधिकारी ने जॉब कार्ड धारकों से उन्हें मिलने वाले काम के बारे में पूंछते हुए अधीनस्थों को निर्देश दिए कि मनरेगा के अंतर्गत होने वाले कार्य अनवरत जारी रहें और मजदूरों को काम दिलाया जाये। वहीं मुख्य विकास अधिकारी ने स्थायी, अस्थायी गौशालाओं का निरीक्षण कर गौशालाओं में एकत्रित गौवंशों हेतु भूसा व पानी की व्यवस्था देखी। उन्होंने संबंधित कर्मचारियों को गौशाला में साफ सफाई रखने के सख्त निर्देश देते हुए कहा कि गौशाला में अव्यवस्था होने पर संबंधित कर्मचारी के खिलाफ कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। निरीक्षण के दौरान बीडीओ समेत सचिव मनोज चतुर्वेदी, प्रधान श्रीकांत पनयारा, शिवराम केंथी, रोजगार सेवक जयंती बाबू, तकनीकी सहायक राजीव रेजा, प्रशांत श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
फोटो परिचय—
निरीक्षण करते सीडीओ।