ग्राम पचीपुरा खुर्द में ग्रामीणों ने लगाया प्रधान एवं सचिव पर 57 लाख सरकारी रुपये का गबन करने का आरोप

हरिमोहन याज्ञिक
कोंच(जालौन): नदीगाँव विकास खंड के पचीपुरा खुर्द के ग्रामीणों ने प्रधान व सचिव पर सरकारी लाखों रुपये फ़र्जी रुप से हड़पने का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र देकर कार्यवाही किए जाने की मांग की है। ग्रामीण फूल सिंह, माताप्रसाद, शिवराम, परमलाल, जसराम, गोटीराम, विजय सिंह, बलवान, कुलदीप, मुला देवी आदि ने गत रोज एसडीएम अतुल कुमार को शिकायती पत्र देकर बताया कि ग्राम प्रधान व सचिव ने मिलकर हम सभी ग्रामीणों के नाम पर जमीन न होते हुए भी करीब 57 लाख सरकारी रुपये फ़र्जी रूप से हड़प लिए हैं। मामले को लेकर जब प्रधान से कहा तो प्रधान लडाई झगड़ा कर फ़र्जी मुकदमे में फंसा देने की धमकी दे रहा है। प्रधान द्वारा धमकी दिए जाने का ऑडियो भी है। ग्रामीणों ने मामले को लेकर एसडीएम से जांच कर कार्यवाही किए जाने की मांग की है।