कोंच

रेलवे महाप्रबंधक से एट जंक्शन पर प्रमुख ट्रेनों के ठहराव कराने की उठायेंगे मांग इलाकाई लोग

कोंच (जालौन)। रेलवे के महाप्रबंधक के एट रेलवे स्टेशन पर प्रवास के दौरान इलाकाई लोग प्रमुख रेलगाड़ियों के एट जंक्शन पर ठहराव की मांग को लेकर ज्ञापन देने की तैयारी कर रहे हैं। महाप्रबंधक के 23 फरवरी को एट रेलवे स्टेशन के निरीक्षण को लेकर जंक्शन पर तैयारियां जोरों पर जारी हैं जिसमें साफ-सफाई और रंग पुताई से लेकर टूट-फूट की मरम्मत आदि हर प्रकार की व्यवस्थाएं चाक-चैबंद करने में रेल विभाग लगा हुआ है।
बता दें ब्रिटिश काल में वर्ष 1904 के दौरान एट रेलवे स्टेशन से कोंच कस्बे को जोड़ने के लिए 14 किमी की रेल लाइन डाल कर एट को जंक्शन का दर्जा दिया गया था। तभी से लगातार कमोवेश सभी प्रमुख ट्रेनों का ठहराव इस जंक्शन पर होता चला आ रहा था, लेकिन कोरोना काल में सभी ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था। हालांकि महामारी कम होने के बाद रेल विभाग ने फिर से ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया था जिसमें ग्वालियर बरौनी एक्सप्रेस, कुशीनगर एक्सप्रेस, साबरमती एक्सप्रेस का ठहराव पूर्ण रुप से बंद कर दिया गया था। इस स्टेशन पर अब यात्रियों के लिए सिर्फ इंटरसिटी और पैसेंजर का ही संचालन किया जा रहा है। एक साल से अधिक समय बीत जाने के बाद भी उक्त तीनों दूरस्थ ट्रेनों का ठहराव शुरू न होने की वजह से कोंच, एट, कोटरा सहित दर्जनों गांवों के लोगों को सस्ती एवं सुलभ यात्रा का लाभ नहीं मिल पाने की वजह से रेल प्रशासन के खिलाफ भी जन आक्रोश पनप रहा है। वहीं जनप्रतिनिधियों में भी ट्रेनों के ठहराव पर दिलचस्पी नहीं दिखाई जाने से लोगों में गुस्सा है। 23 फरवरी को दोपहर लगभग 2 बजे एट जंक्शन पर उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक प्रयागराज जोन के निरीक्षण का कार्यक्रम लगने से जहां स्टेशन पर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में रेल प्रशासन लगा हुआ है। इलाकाई लोग उन्हें ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर ज्ञापन देने का मन बना रहे हैं। बीएसपी के एट नगर अध्यक्ष हबीबुल हक एवं सपा नगर अध्यक्ष रिंकू जैन ने कहा है कि कल एट जंक्शन पर आ रहे महाप्रबंधक को ट्रेनों के ठहराव एवं आरक्षण सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर ज्ञापन देंगे। उन्होंने क्षेत्रीय जनता से भी अपील की है कि वह ज्यादा से ज्यादा संख्या में एट स्टेशन पहुंचकर महाप्रबंधक को ट्रेनों का संचालन बंद होने से उत्पन्न होने वाली समस्याओं को अवगत कराएं। इधर, कोंच के प्रमुख गल्ला व्यवसाई भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया भी एट पहुंच कर महाप्रबंधक से मुलाकात करेंगे और रेल सुविधाओं को बढ़ाने की मांग करेंगे।

Related Articles

Back to top button