कोंच

कुंभी पाक को श्यामसुंदर दास पुरस्कार मिलने पर कोंच फिल्म फेस्टिवल ने जताया हर्ष

0 तहसीलदार भूपाल सिंह द्वारा लिखित पुस्तक है कुंभी पाक

कोंच(जालौन)। कोंच इण्टरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ने तहसीलदार भूपाल सिंह द्वारा लिखित पुस्तक ‘कुंभी पाक’ को श्यामसुंदर दास पुरस्कार मिलने पर हर्ष व्यक्त किया।
फेस्टिवल के संस्थापक, संयोजक पारसमणि अग्रवाल ने बताया कि कोंच में पदस्थ रहकर अपनी कार्यशैली से क्षेत्रवासियों के दिल में विशेष जगह बनाने वाले तहसीलदार भूपाल सिंह की कृति ‘कुंभी पाक’ को उत्तर प्रदेश शासन द्वारा सम्मान मिलना बहुत ही हर्ष की बात है। उनकी इस गद्य मौलिक कृति को उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान उप्र द्वारा श्यामसुंदर दास पुरस्कार वर्ष 2021-22 प्रदान किया गया है। जिसके तहत तहसीलदार भूपाल सिंह को मार्च में प्रस्तावित पुरस्कार एवं सम्मान समारोह में यह सम्मान प्रदान किया जायेगा। कृति कुंभी पाक को सम्मान मिलने पर फेस्टिवल से जुड़े महेन्द्र चंदेरिया, रंजीत कुशवाहा, युवा साहित्यकार शिखा गोस्वामी छत्तीसगढ़, अभिनेता मानसिंह करामाती, चाहत विश्वकर्मा, दीपक पासवान, गरिमा सिंह, निहारिका लखेरा, राज पेन्टर, फिल्म निर्माता अखिलेश वर्मा, अमित सचान, सागर गुप्ता आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुये तहसीलदार भूपाल सिंह को बधाई प्रेषित की।
फोटो परिचय—
तहसीलदार भूपाल सिंह।

Related Articles

Back to top button