बुन्देली पर्यटन यात्रा पर आई लोक भारती समिति को कालपी में यमुना को घाटों पर लाने की मांग का दिया ज्ञापन
अमित गुप्ता
कालपी जालौन कालपी नगर में यमुना की जलधारा को वापस घाटों पर लाने का संघर्ष कर रही कालपी रक्षा सेवा समिति ने बुन्देली प्रकृति पर्यटन पर काम कर रही लोकभारती समिति को ज्ञापन सोंपकर यमुना को घाटों पर लाने तथा यमुना घाटों पर हो रहे अवैध खनन को बन्द करने की मांग का ज्ञापन सोपा।
उक्त के सम्बन्ध में कालपी रक्षा सेवा समिति प्रमुख अशोक बाजपेई ने बताया कि
ऐतिहासिक पौराणिक नगर कालपी में पर्यटकों को लुभाने में सबसे महत्वपूर्ण बिंदु है कालपी यमुना में बने सुन्दर मनोहारी घाट हैं पर आज घाटों के सामने यमुना के उसपार हो रही अवैध खनन ने यमुना के स्वरूप को ही बिगाड़ दिया और यमुना की धार अपने पुराने स्थान को छोड़कर दूर चली गई है साथ ही यमुना की बीच जलधारा से दिन रात दर्जनों भारी पोकलेंड मशीनों से निकाली जा रेत से यमुना की जलधारा छिन्न भिन्न हो गई जो छोटे छोटे नालों की शक्ल ले चुकी है अब भी अगर इस अवैध खनन को नहीं रोका गया तो ज्यादा समय नहीं लगेगा यमुना का अस्तित्व समाप्त होने में।
कालपी रक्षा सेवा समिति के सदस्य मनोज पाण्डेय ने बताया उक्त मांग पत्र उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री, विधानपरिषद सभापति, महामहिम राज्यपाल, प्रमुख सचिव,तथा मा, जलशक्ति मंत्री को रजिस्टर्ड डाक द्वारा भेजा गया है जिसके ज़बाब में विधानपरिषद सभापति मा, कुं०मानवेन्द्र प्रताप सिंह के द्वारा जिलाधिकारी जालौन को संज्ञान हेतु मिल चुका है। इसके पहले जिलाधिकारी जालौन को उपजिलाधिकारी कालपी द्वारा भी ज्ञापन दिया जा चुका है।
लोकभारती समिति बुन्देली प्रकृति पर्यटन पर काम कर रही है इस लिए इस आशय के साथ आपको उक्त ज्ञापन दिया जा रहा है कि आप हमारी मांगों को पूर्ण कर कालपी की प्रकृति की रक्षा में अपना सहयोग प्रदान करेंगे। ज्ञापन देने में प्रमुख रूप से अमित पाण्डेय, अतुल कुमार गुप्ता,हर्षित खन्ना,सलीम अंसारी,पवन गुप्ता,सोनू महाराज, अनुराग पंडित,प्रशांत शुक्ला, अवधेश तिवारी, अमरदीप पाण्डेय मयंक श्रीवास दीपू तिवारी,आदि समिति के सदस्य उपस्थित रहे।