उरई

मंडलायुक्त, डीआईजी मतदान दौरान करते रहे निरीक्षण

सत्येन्द्र सिंह राजावत
उरई (जालौन)। मंडलायुक्त अजय शंकर पांडेय व उप महानिरीक्षक जोगेंद्र कुमार ने स्वतंत्र, निष्पक्ष व सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न कराने हेतु निरीक्षण किया। उन्होंने दिव्यांग मतदाताओं से बातचीत कर कहा कि निर्भीक होकर मतदान करें। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए मतदाता अपना मताधिकार का अवश्य प्रयोग करें। उन्होंने कृषि उत्पादन मंडी एट, जनता इंटर कॉलेज, वैदिक इंटर कॉलेज, प्राथमिक विद्यालय गिरथान पर पहुंचकर मतदान स्थल पर बनाए गए बूथों का निरीक्षण किया। यहां पर शौचालय दिव्यांगों के लिए रैंप बिजली पेयजल भवन साफ सफाई की व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान कहा कि चुनाव ड्यूटी में किसी भी स्तर पर लापरवाही न की जाए। उन्होंने कहा कि जो भी वोटर दोबारा मतदान करने का प्रयास करें उन्हें गिरफ्तार कर तत्काल सख्त कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि संवेदन व अतिसंवेदनशील वोटिंग बूथ पर प्रशासनिक अधिकारी निरंतर भ्रमण करते रहें। उन्होंने कहा कि जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट पल-पल की रिपोर्टिंग जिला निर्वाचन अधिकारी को देते रहेंगे। इसमंे किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। इस अवसर पर उप निर्वाचन अधिकारी पूनम निगम आदि सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
फोटो परिचय—-
पोलिंग बूथ का जायजा लेते मंडलायुक्त व डीआईजी।

Related Articles

Back to top button