अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस सक्रिय है। जुआ, शराब आदि के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। वाहनों की चैकिंग व अवैध शराब पर नजर रखकर व्यवस्थाओं को बनाया जा रहा है ताकि चुनाव में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो सके। चुनाव के दौरान अधिकांश शस्त्रों को जमा करा लिया गया है। यदि चैकिंग के दौरान किसी के पास शस्त्र मिलता है तो इसका कारण बताना होगा। बताया कि सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है। इसलिए जरूरी है कोई व्यक्ति ऐसी पोस्ट न करे जिससे आचार संहिता का उल्लंघन होता है। अपनी भाषा संयमित रखें। भड़काऊ अथवा माहौल खराब करने वाली भाषा का प्रयोग न करें। कहा कि यदि कोई सोशल मीडिया फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप आदि के माध्यम से किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाता है तो उसके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जाएगी। इसलिए स्वयं किसी प्रकार की अफवाह न फैलाएं और न ही ऐसे किसी मैसेज का फारवर्ड करें। यदि कोई आपत्तिनजक मैसेज करता है, अफवाह फैलाता है अथवा अराजकता फैलाने की कोशिश करता है तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। पुलिस ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।