जालौन

पराली में लगाई आग पड़ोस के खेत में पहुंची हुआ लाखों का नुकसान

अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन (उरई)। पराली में लगाई आग पड़ोस के खेत में पहुंची। खेत पड़ी लगभग 100 क्विंटल लिप्टिस की लकड़ी एवं पौधे आग से जलकर राख हुए। पीड़ित किसान को करीब दो लाख रुपये का नुकसान हुआ। पीड़ित किसान ने आग की सूचना कोतवाली में दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रनवां निवासी लाखन सिंह ने पुलिस को बताया कि उनका खेत लहचूरा मौजा में है। उनके खेत में लिप्टिस का बाग है। जिसकी करीब 100 क्विंटल कटी हुई लकड़ी खेत में पड़ी थी। साथ ही लिप्टिस के पौधे भी लगे थे। बताया कि उनके खेत के बगल में पहाड़पुरा निवासी नरायणदास का खेत है। जिसे लहचूरा निवासी अक्ता बलकट पर जोते हैं। बुधवार की शाम उक्त अक्ता ने खेत की पराली में आग लगा दी। आग बढ़ती हुई उनके खेत तक जा पहुंची। सूचना मिलने पर जब तक दमकल मौके पर पहुंचती तब तक आग लगने से खेत में पड़ी हुई लिप्टिस की पूरी लकड़ी जलकर राख हो गई, साथ ही पौधे भी जल गए। किसान ने बताया कि आग से उसे करीब 2 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। पीड़ित किसान ने उसे नुकसान का मुआवजा दिलाने की गुहार लगाई है।

Related Articles

Back to top button