सत्येन्द्र सिंह राजावत
उरई (जालौन)। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं उप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार आगामी 12 मार्च को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में गुरुवार को माननीय जनपद न्यायाधीश तरूण सक्सेना के निर्देशन में नोडल अधिकारी, अपर जिला न्यायाधीश सुरेश चन्द्र के विश्राम कक्ष में न्यायिक अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक सम्पन्न हुई। इसमें उपस्थित न्यायिक अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती रेनू यादव द्वारा बताया गया कि आज सम्पन्न हुयी वर्चुअल बैठक में नोडल अधिकारी, अपर जिला न्यायाधीश सुरेश चन्द्र ने उपस्थित सभी न्यायिक अधिकारियों को माननीय उच्च नयायालय एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निर्गत निर्देशों से अवगत कराया और कहाकि जो मामले नेशनल ज्यूडिशियल डाटा ग्रिड (एनजेडीजी) पर दर्ज है, मात्र वही मामले इस लोकअदालत में निस्तारित किये जायेंगे। ऐसी स्थिति में सभी न्यायिक अधिकारी उनके न्यायालयों में विचाराधीन मामलों में से ऐसे मामलों को तत्काल चिन्हित करके सम्बन्धित पक्षकारों को अविलम्ब सूचित करें, ताकि न्यायालय से प्रेषित नोटिस, सम्मन की तामीला समय पर हो सके और अधिक से अधिक वादकारीगण राष्ट्रीय लोक अदालत में सहभागिता कर सके। उन्होंने कहाकि राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन में सभी न्यायिक अधिकारी अधिकाधिक मामलों के निस्तारण पर ध्यान केन्द्रित करें। उन्होंने सभी न्यायिक अधिकारियों से कहाकि वे वादकारियों को सुलह-समझौते के लिये प्रेरित करें और अधिक से अधिक प्रकरणों का निस्तारण करें। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती रेनू यादव द्वारा बताया गया कि इस वर्चुअल बैठक में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती अंजू राजपूत, सिविल जज सीडि महेन्द्र कुमार रावत, सिविल जज सीडि, एफटीसी गजेन्द्र सिंह, सिविल जज जूडि ऋचा अवस्थी, न्यायिक मजिस्ट्रेट तुषार जायसवाल सहित वाह्य स्थित न्यायालयों के समस्त न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित रहे। इसी क्रम में सम्पन्न हुयी एक अन्य बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी के प्रतिनिधि डा. जितेन्द्र कुमार द्वारा बताया गया कि उनके विभाग में आशा बहुओं की होने वाली नियमित बैठक में इस लोकअदालत के आयोजन के बारे में निर्देशित कर दिया जायेगा और उनके माध्यम से गांव-गांव राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन का प्रचार कराया जायेगा। अन्य विभागो से आये प्रतिनिधियों ने भी अपने पूर्ण विभागीय सहयोग का आश्वासन दिया। इस बैठक में डा. भूप नारायण, श्रीराम फाइनेन्स कम्पनी के ब्रांच मैनेजर श्री मुकुल तिवारी, लीगल अधिकारी अश्वनी कुमार व्यास, प्रोबेशन विभाग के प्रतिनिधि श्री सुरेश कुमार इत्यादि उपस्थित रहें।