नगर पालिका द्वारा बढ़ा हुआ भवनकर वसूलने को लेकर नाराज कांग्रेसियों ने मंडलायुक्त झांसी को भेजा ज्ञापन

बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। नगर पालिका द्वारा बढ़ा हुआ भवनकर वसूलने को लेकर कांग्रेसियों ने रोष व्यक्त करते हुए मंडलायुक्त झांसी को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपकर बढ़े हुए भवनकर को वापस लिए जाने की मांग की है।
कांग्रेस पार्टी के जिला महासचिव विष्णु चतुर्वेदी व नगर अध्यक्ष राजा भइया दोहरे के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने मंडलायुक्त झांसी को संबोधित एक ज्ञापन नायब तहसीलदार गौरव कुमार को सौंपकर बताया कि नगर जालौन में पूर्व में आवासीय और व्यवसायिक भवनों पर जो कर निर्धारण किया गया था, उस पर पूर्व में आपत्ति भी लगाई जा चुकी हैं। लेकिन इसकी कोई सुनवाई आज तक नहीं हुई है। भवनकर में कई गुना बढ़ोत्तरी कर दी गई है। अब नगर पालिका द्वारा पुनः नए आपत्ति फार्म का वितरण शुरू किया है। इसको लेकर जब कोई व्यक्ति आपत्ति फार्म लेने के लिए जाता है तो उससे कहा जाता है कि वह पहले पुराना बढ़ा हुआ कर जमा करें तभी उन्हें आपत्ति फार्म दिया जाएगा। आरोप लगाया कि पुरानी आपत्ति पर कोई सुनवाई नहीं हुई अब नई आपत्ति के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है और आम जनमानस को भ्रमित किया जा रहा है। उन्होंने मांग की है कि आपत्ति फार्म सभी को बिना शर्त उपलब्ध कराए जाएं और भवन कर कम से कम किया जाए। यदि ऐसा नहीं होता है तो कांग्रेस पार्टी जनआंदोलन के लिए विवश होगी। इस मौके पर उमेशचंद्र द्विवेदी, जाहिदउल्ला असंारी, वसीउर्रहमान सिद्दीकी, आलोक दोहरे, मोहम्मद अकरम, हांिफज सद्दाम, चुन्ना, पवन सोनी, कुलदीप सोनी, राजीव चौहान, वसीम हक, अरविंद कुमार, प्रमोद चतुर्वेदी, डॉ. नरेंद्र शर्मा, दयाशंकर कश्यप, जाकिर अंसारी, बलराम विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।