कालपी

कांग्रेसी नेता इमरान प्रतापगढ़ी, भाजपा के केशव प्रसाद के बाद सीएम योगी करेंगे जनसभा

0 कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी कालपी में व डिप्टी सीएम केशव प्रसाद की जनसभा कदौरा में
0 17 फरवरी को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कालपी में चुनावी जनसभा करेंगे

कालपी (जालौन)। प्रदेश में दो चरणों का मतदान पूर्ण हो चुका है। तृतीय चरण में विधानसभा कालपी में दिनांक 20 फरवरी दिन रविवार को मतदान होना है। विभिन्न राजनैतिक दलों के शीर्ष नेतृत्व से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता चुनावी संग्राम में अपनी अपनी ताकत झोंककर अपनी पार्टी व प्रत्याशियों को जीत दिलाने के लिए जुटे हुए हैं। राष्ट्रीय नेता व स्टार प्रचारक जनता को आकर्षित करने के लिए निरन्तर रैलियां व रोडशो कर रहे हैं। बीते सोमवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने नगर में रोड शो किया था, जिसमें भारी जनसैलाब उमड़ा था। इसी क्रम में बुधवार 16 फरवरी को कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन एवं मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी हैलीकॉप्टर द्वारा कालपी आ रहे हैं, वे नगर के एमएसवी इंटर कॉलेज में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। तो वहीं आज ही भारतीय जनता पार्टी के केशव प्रसाद मौर्य हेलीकॉप्टर के माध्यम से पहुँचकर कालपी विधानसभा के अंतर्गत कस्बा कदौरा स्थित मेला ग्राउंड में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। जबकि कल दिन गुरुवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैलीकॉप्टर से कालपी के एमएसवी ग्राउंड में उतरेंगे व नगर के ठक्कर बापा इंटर कॉलेज के मैदान में विशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
कांग्रेस के स्टार प्रचारक इमरान प्रतापगढ़ी का कार्यक्रम
बुधवार 16 फरवरी को कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारक एवं कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन इमरान प्रतापगढ़ी उरई में उरई-जालौन विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस प्रत्याशी उर्मिला खाबरी के समर्थन में बजरिया क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके वह हेलीकॉप्टर के माध्यम से 2 बजे कालपी नगर एमएसबी इंटर कॉलेज के ग्राउंड में आकर कांग्रेस प्रत्याशी उमाकांती सिंह के लिए आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। सभा को संबोधित करने के बाद 3ः45 बजे वह हेलीकॉप्टर से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।
भाजपा के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की कदौरा में जनसभा
बुधवार 16 फरवरी को भारतीय जनता पार्टी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य हेलीकॉप्टर से कदौरा स्थित स्टेडियम ग्राउंड उतरेंगे। इसके बाद वे कदौरा मेला ग्राउंड में भाजपा निषाद पार्टी से गठबंधन के प्रत्याशी छोटे सिंह के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे। सभा को संबोधित करने के बाद वे 12ः10 बजे हैलीकॉप्टर के माध्यम से भरथना इटावा के लिए प्रस्थान करेंगे।
भाजपा के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम
भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक एवं उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 17 फरवरी गुरुवार को माधौगढ़ से कालपी नगर के एमएसवी इंटर कॉलेज ग्राउंड में 3 बजे हेलीकॉप्टर से उतरेंगे इसके बाद वे गाड़ियों के काफिले के साथ सभा स्थल नगर के ठक्कर बाबा इंटर कॉलेज के मैदान में जायेंगे। जहां वह भाजपा-निषाद पार्टी गठबंधन के प्रत्याशी छोटे सिंह के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे। सभा को सम्बोधित कर वह कार से एमएमवी मैदान वापस जायेंगे। 4 बजे वे हैलीकॉप्टर से राजपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
फोटो परिचय—
योगी आदित्यनाथ, केशवप्रसाद व इमरान प्रतापगढ़ी।

Related Articles

Back to top button