उरई

आटा गैस एजेंसी से सिलेंडर चुराने वाले नौ चोर गिरफ्तार

0 पुलिस ने लोडर सहित 135 गैस सिलेंडर किये बरामद

सत्येन्द्र सिंह राजावत
उरई (जालौन)। आटा कोतवाली क्षेत्र में लगभग एक माह पूर्व चोरों ने आटा स्थित गैस गोदाम से गैस सिलेंडर चोरी के मामले का एसपी रवि कुमार ने खुलासा करते हुये बताया कि पुलिस द्वारा चुराये गये 135 सिलेंटर एक लोडर सहित बरामद कर नौ चोरों को गिरफ्तार किया है।
चोरी का खुलासा करते हुये कहा कि रामदत्त तिवारी की गैस एजेंसी में सिलेंडरों की चोरी के बाद पुलिस टीमें लगातार चोरों की गिरफ्तारी के लिये प्रयासरत थी। पुलिस ने पिकप नंबर यूपी 78 जीटी 3397, एक लोडर यूपी 78 एफटी 1201, लोहा कटर, बाइक नंबर यूपी 78 जीके 2645 के साथ 135 गैस सिलेंडर व सात मोबाइलों के साथ दीपक उर्फ दीपू पुत्र रामौतार भीमसेन, साहिद हुसैन पुत्र हाजी मुमताज हुसैन तेजबाग बेकनगंज, राशिद उर्फ राजवीर पुत्र मुमताज अली फर्रास खाना कदौरा, राजू सिंह उर्फ कंचन पुत्र रामनरेश निवासी वैदानी, अशोक उर्फ कल्लू पुत्र जगन्नाथ निवासी रतनपुर, सतीश पुत्र रामौतार निवासी भीमसेन, अंगद पाल पुत्र बिन्दोले निवासी बर्रा-8, अरविंद बेघेल पुत्र पुनू निवासी ग्राम भिण्डाला, अमित उर्फ रिंकू सिंह पुत्र सुरेश चैहान निवासी नया हनुमान मंदिर थाना पनकी कानपुर नगर के नाम शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button