जालौन

ससुराल गये युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत

0 मृतक के पिता ने ससुरालियों पर लगाया हत्या का आरोप

अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन (उरई)। ससुराल गये युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। पुलिस ने विधिक कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के पिता ने ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया है।
कोतवाली क्षेत्र हिरदेशाह निवासी कमलेश कुशवाहा पुत्र मूलू ने बताया कि उनकी पुत्रवधू डोली पत्नी जीतू अपने बाबा नाथूराम के यहां ग्राम खर्रा अपने डेढ़ माह के पुत्र के साथ रह रही थे। 13 फरवरी को पुत्र की ससुराल से पुत्रवधू के बाबा नाथूराम घर आये तथा कहा कि उनकी नातिन डोली को रुपए की आवश्यकता है लेकर चलो। उनका पुत्र 5 हजार रूपए लेकर ससुराल चला गया। सोमवार की सुबह 6 बजे फोन आया कि जीतू को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था जहां उसे मृत घोषित कर दिया है। पुलिस ने शव लेकर विधिक कार्यवाही की है। मृतक के पिता ने पुलिस को प्रत्यावेदन देकर पुत्र के ससुरालवालों पर पुत्र की हत्या का आरोप लगाया है। कोतवाली प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने बताया शिकायत मिली है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button