जालौन

अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत, युवती घायल

अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन (उरई)। अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक व युवती घायल हुए। अस्पताल लाते समय युवक की मौत हुई। वहीं, इलाज के दौरान युवती ने भी दम तोड़ दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिया।
मध्य प्रदेश के दतिया जिला क्षेत्र के सगतपुरा निवासी किसान मुलायम सिंह के पुत्र जितेंद्र कुमार सिंह (18) शनिवार को कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अम्मरगढ़ में अपने मामा के यहां आया था। शनिवार की दोपहर में वह मामा की बेटी आकांक्षा (18) पुत्री लालबहादुर के साथ जालौन बाजार में सामान की खरीदारी के लिए बाइक से आया था। देर शाम करीब साढ़े 7 बजे बाजार से सामान की खरीददारी कर वह वापस गांव लौट रहा था। तभी कोंच रोड पर लहचूरा के पास किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दोनों युवक युवती सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को एंबुलेंस से सीएचसी लाया गया। जहां अस्पताल पहुंचने से पहले जितेंद्र की मौत हो गई। उधर, गंभीर रूप से घायल आकांक्षा को मेडिकल काॅलेज रेफर कर दिया गया था। लेकिन इलाज के दौरान देर रात आकांक्षा ने भी दम तोड़ दिया। जब उनकी मौत की खबर परिजनों को मिली तो दोनों ही परिवारों में गम छा गया। एक्सीडेंट में भांजे और बेटी की मौत से लालबहादुर के साथ ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

Related Articles

Back to top button