उरई

महिलाओं ने पिंक रैली निकाल मतदाताओं को किया जागरूक

सत्येन्द्र सिंह राजावत

उरई (जालौन)। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर से एक महिला पिंक रैली शहर के लिए डिप्टी कलेक्टर अजीत सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी आशीष चतुर्वेदी, बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रेमचंद यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिसमें जनपद की महिला अधिकारियों आंगनबाड़ियों व शिक्षिकाओं ने भाग लिया। स्कूटी के साथ-साथ पैदल सैकड़ों की संख्या में गुलाबी कपड़ों में महिलाएं व छात्राएं शहर के विभिन्न मार्गो से रैली में जागरूकता बैनर पोस्टर और नारे लगाती हुई गुजरी और नगर के टाउन हॉल पर इसका समापन हुआ। रैली का उद्देश्य महिलाओं को जागरूक करना है ताकि व अधिक से अधिक मतदाता पहुंच कर आने वाले 20 फरवरी विधानसभा चुनाव में मतदान करें। जनपद की महिलाएं अपने अधिकारों और अन्य सभी क्षेत्रों में जागरूक हुई हैं। इस दौरान डॉ. स्वयंप्रभा द्विवेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष, मुक्ति चतुर्वेदी, प्रार्थना द्विवेदी, रचना श्रीवास्तव, चंचल मिश्रा, पुष्पांजलि सहित अनेकों महिलायें षामिल रहीं।
फोटो परिचय—
पिंक मतदाता जागरूकता रैली में शामिल महिलायें।

Related Articles

Back to top button