कोंच

भाकियू की पंचायत में किसानों से संबंधित स्थानीय समस्याएं उठीं

कोंच(जालौन)। भारतीय किसान यूनियन की मासिक पंचायत गुरुवार को नवीन गल्ला मंडी परिसर में चंद्रपाल सिंह बोहरा की अध्यक्षता व प्रदेश अध्यक्ष राजबीर सिंह जादौन के मुख्य आतिथ्य में आयोजित की गई। पंचायत में किसानों से जुड़ी स्थानीय समस्यायें उठायीं गयीं, तदुपरांत भाकियू पदाधिकारियों व किसानों ने सामने आयी समस्याओं के निराकरण हेतु एसडीएम राजेश सिंह को ज्ञापन सौंपा।
एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में मांग की गई कि कटाई मड़ाई से पहले सभी गांवों में संचालित स्थायी अस्थायी गौशालाओं की व्यवस्था दुरुस्त करायी जाये और तीतरा फीडर, उरई फीडर, इमलौरी फीडर समेत अन्य गांवों में जर्जर विधुत लाइन दुरुस्त करायी जाये।इसके अलावा क्षेत्र के तमाम ट्यूबवेलों की की नाली व पाइप लाइन ध्वस्त पड़ी हुई है जिसे ठीक करायी जाये।वहीं नमामि गंगे योजना के अंतर्गत डाली गई लाइन से कई स्थानों पर पुलिया, नाली, सड़क छतिग्रस्त हो गयी है जिसे अबिलम्ब ठीक करायी जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में जिलाध्यक्ष डॉ. द्विजेन्द्र सिंह, दिनेश प्रताप गौर, भगवानदास मास्टर, केदारनाथ सिमिरिया, तहसील अध्यक्षचतुर सिंह केंथी, डॉ. पीडी निरंजन, श्यामसुंदर पुजारी, शारदा मास्टर, भानुप्रताप महातवानी, जसवंत सिंह, जयराम सिंह, गोविंद सिंह, अरुण पटेल, रामसिंह, प्रेमकिशोर, वीरेंद्र सिंह, मंगल दादी, प्रमोद कुमार, विजय सिंह, गयाप्रसाद आदि मौजूद रहे।

जितेंद्र ददुआ को बनाया भाकियू ब्लाक अध्यक्ष

कोंच। भाकियू पंचायत में शामिल पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से कोंच ब्लॉक अध्यक्ष पद से डॉ पीडी निरंजन को हटाकर जितेंद्र कुमार ददुआ को नया ब्लॉक अध्यक्ष मनोनीत किया जबकि डॉ. पीडी निरंजन को तहसील महासचिव के पद की जिम्मेवारी सौंपी।
फोटो परिचय—
किसान पंचायत में उपस्थित किसान।

Related Articles

Back to top button