रामपुरा

धूमधाम से मनाया गया भाजपा का स्थापना दिवस

0 शोभायात्रा में जिंदाबाद के नारों से गूंजा रामपुरा नगर

रामपुरा (जालौन)। स भारतीय जनता पार्टी का 42 वां स्थापना दिवस नगर रामपुरा में बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसमें नगर व क्षेत्र के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। रामपुरा नगर के ऊमरी बस स्टैंड शंकर जी की कुटिया पर भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस पार्टी कार्यकर्ताओं ने बडे हर्षोल्लास के साथ मनाया । कार्यक्रम का शुभारम्भ पार्टी संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी व दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण एवं श्रद्धा सुमन अर्पित कर एंव पार्टी का ध्वजारोहण करके किया गया तदोपरान्त नगर में शोभायात्रा निकाली गई जिसमें कार्यकर्ताओं ने हाथों में पार्टी ध्वज लेकर भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद, मोदी-योगी जिंदाबाद के नारे लगायें स शोभा यात्रा शंकर जी की कुटिया से प्रारंभ हुई जो मुख्य मार्ग होते हुए सर्राफा बाजार,रानी तालाब से होकर शंकर जी की कुटिया पर वापस पहुंची इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संबोधित पार्टी कार्यकर्ताओं ने लाइव विचार सुने। इस अवसर पर नरेंद्र प्रजापत प्रदेश सदस्य माटी कला बोर्ड , मंडल अध्यक्ष प्रमोद कठेरिया ,मंडल महामंत्री शिव कुमार गौर, विजय द्विवेदी मंडल महामंत्री,शैलेंद्र सिंह अध्यक्ष नगर पंचायत रामपुरा,राजकुमार सिंह बड़े भाई, संतोष प्रजापत, बृजपाल सिंह पतराही, अंकुर मिश्रा, दिनेश मिश्रा, अंकुर सिंह जायघा, अरविंद भदौरिया (पीसीएम), हरेंद्र सिंह चंदेल, देवव्रत सिंह,धर्मेंद्र सिंह ऊमरी,गायत्री वर्मा, माधुरी भदौरिया,जयवीर सिंह लिटावली,अजय पुरवार,संजय गुप्ता,बॉबी सोनी,सुरेंद्र सिंह सेंगर,जदगीश सिंह सिद्धपुरा,सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button