सत्येन्द्र सिंह राजावत
उरई (जालौन)। जिला मजिस्ट्रेट, जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने उत्तर प्रदेश शासन सामान्य प्रशासन अनुभाग के निर्देशों के क्रम में बताया कि आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत जनपद में निर्वाचन के प्रयोजन के लिए 20 फरवरी 2022 को सार्वजनिक अवकाश रहेगा उन्होंने कहा कि इस दिन कोषागार एवं उप कोषागार भी बंद रहेंगे। उन्होंने समस्त जनपद स्तरीय कार्यालयध्यक्षों को आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए सरकार एतद्द्वारा उन्हें इस बात का प्राधिकार देता है कि वह अपने अधिनियम कर्मचारियों जिनकी ड्यूटी इस विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में लगाई गई है को उनके सामान्य कार्य से ऐसे समय मुक्त कर दें जिससे उनकी राय में उक्त कर्मचारी अपने अपने मतदान केंद्रों पर पर्याप्त समय रहते पहुंच सके और वहां अपने ठहरने के लिए आवश्यक प्रबंध कर सकें। कर्मचारीगण जो निर्वाचन अवकाश मतगणना के वक्त लगाए गए हैं निर्वाचन के दिनांक अथवा मतगणना के दिनांक जैसी भी स्थिति हो के ठीक पश्चात के दिनों को समुचित कारण से कार्यालय में उपस्थित न हो सके तो उनकी अनुपस्थिति जमा कर दी जानी चाहिए।



