जालौन

पखबारे भर से तहसील में निवास प्रमाण पत्र बनने पर लगा विराम

0 एसडीएम के डिजीटल हस्ताक्षर की पैन ड्राइव न आने का बताया जा रहा कारण

अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन (उरई)। उप जिलाधिकारी के डिजीटल हस्ताक्षर की पैन ड्राइव न आने के कारण 2 सप्ताह से निवास प्रमाण पत्र जारी नहीं हो पा रहे है। प्रमाण पत्र जारी न होने के कारण आवेदक परेशान हैं।
डप जिलाधिकारी के डिजीटल हस्ताक्षर से अस्थायी निवासी प्रमाण पत्र जारी होता है। एसडीएम सौरभ कुमार पांडेय द्वारा 5 जनवरी के बाद निवास प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर नहीं किये। इसी दौरान 7 जनवरी को उनका स्थानांतरण हो गया है। उनके स्थान पर प्रशिक्षु आई ए एस अंकुर कौशिक को उपजिलाधिकारी बनाया गया किन्तु उनके डिजीटल हस्ताक्षर की पैन ड्राइव न आने के कारण अभी अस्थायी निवासी प्रमाण पत्र जारी नहीं हो पा रहे है। आवेदकों के आवेदन के 2 सप्ताह बीत जाने के बाद भी निवास प्रमाण पत्र जारी नहीं हो पा रहे है । आवेदक अपने प्रमाण पत्र पाने के लिए लोकवाणी केन्द्रों के चक्कर लगा रहे हैं किन्तु उन्हें प्रमाण पत्र नहीं मिल पा रहे हैं। प्रमाण पत्र न मिलने के कारण लोग के काम प्रभावित हो रहे हैं।आवेदक गंगाप्रसाद, पूनम, रितू, शालनी आदि बताती है कि उन्होंने 5 जनवरी को निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया था किंतु अभी तक प्रमाणपत्र नहीं मिल पाया है। प्रमाणपत्र के अभाव में उनका काम अधूरा पड़ा है।

Related Articles

Back to top button