कोंच

इंटर की छात्रा हुई लापता, पिता ने दर्ज कराई रिपोर्ट

कोंच(जालौन)। स्कूल पढ़ने के लिये घर से निकली इंटर की छात्रा के लापता हो जाने पर पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई।
कोंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भेंड़ निवासी रमेशचंद्र ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि बीती 7 जनवरी को सुबह 9 बजे कक्षा 12 में पढ़ने वाली उसकी 17 वर्षीय बेटी पंचानन चैराहे के समीप स्थित एक विद्यालय में पढ़ने जाने के लिए घर से निकली थी लेकिन दोपहर 3 बजे तक जब वह वापस घर नहीं लौटी तो उसने विद्यालय के प्रधानाचार्य को फोन कर जानकारी ली। प्रधानाचार्य ने बताया कि उसकी बेटी उस दिन पढ़ने के लिये विद्यालय ही नहीं आयी जिसके बाद उसने हर संभावित स्थान पर बेटी के बारे में पूंछतांछ की लेकिन बेटी का कोई पता नहीं चल सका है। उक्त घटना को लेकर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ दफा 363 के तहत मुकदमा दर्ज कर छात्रा की तलाश तेज कर दी है।

Related Articles

Back to top button