कदौरा

चिलचिलाती गर्मी में 156 परिवार एक बाल्टी पानी के लिए लगाते घंटों लाइन

कदौरा(जालौन)। चिलचिलाती गर्मी में 156 परिवार के वाशिंदे एक एक बाल्टी पानी के लिए घंटो लाइन में लगना पड़ रहा है क्यों कि उक्त वाशिंदों की समस्याओं के लिए नगर पंचायत व डूडा विभाग ने समाधान करने से मना कर दिया है ।
गौरतलब एक तरफ केंद्र व प्रदेश सरकार जल जीवन मिशन के तहत हर घर मे पाइप लाइन से पानी पहुचाने का कार्य कर रही है लेकिन नगर के मेला ग्राउंड में बनी आईएचएसडीपी की बनी कालोनी के बाशिंदों को एक एक बाल्टी पानी के लिए जूझना पड़ रहा है क्यों कि नगर पंचायत व डूडा विभाग ने यहाँ रहने वाले वाशिंदों को अपना मानने से ही इनकार कर दिया है नगर पंचायत का कहना है कि अभी तक डूडा विभाग ने उक्त कालोनी उनको हैंडओवर नही की है जिससे वहां की मुख्य समस्या से उन्हें कोई सरोकार नही है जब कि कालोनी के बाशिंदे बेबी शाह शम्सुल अफरोज जरीना शब्बू महबूब विजय आदि लोगो ने बताया कि कालोनी में रहने वाले लोगो को नारकीय जीवन जीना पड़ रहा है न तो कभी सफाई होती है और न ही कोई अन्य सुबिधाये मिल रही है उन लोगो को गर्मी के मौसम में पीने के पानी के लिए तरसना पड़ रहा है ।
आईएचएसडीपी कालोनी के वाशिंदों के लिए पानी हाशिल करना सबसे कठिन कार्य लगता है कई बार तो एक बाल्टी पानी के लिए मारपीट तक हो चुकी है क्यों कि उक्त कालोनी में पाइपलाइन तो बिछाई गई है लेकिन कनेक्सन नही है पड़ोसियो के घर से संरसेबिल से पानी भरने की उक्त लोग कोशिश करते है । नगर के मेला ग्राउंड में बनी आईएचएसडीपी की कालोनी में 156 आवास बने है जिसमे से 54 आवास विगत 3 वर्ष पूर्व आवंटित हो चुके है बाकी के लिए लाभार्थियों ने आवेदन किए है लेकिन अभी तक ठेकेदार द्वारा कार्य पूरा न होने के कारण लाभरथी अंशदान नही जमा कर रहा है वही विभाग भी उक्त कालोनी को ठंडे वस्ते में डाल दिया है ।

Related Articles

Back to top button