कुसमिलिया

अज्ञात वाहन ने मारी स्कूटी में टक्कर, चालक की हुई मौत

कुसमिलिया (जालौन)। डकोर थाना अंतर्गत मुहम्मदबाद में उरई से राठ की ओर आने वाले चार पहिये वाले वाहन ने स्कूटी चालक को पीछे से टक्कर मार के रौंद डाला। स्कूटी चालक राघवेंद्र पुत्र रामहेत राजपुत 31 बर्ष अपनी स्कूटी से उरई से अपने गांव कुसमिलिया आ रहा था। रात्रि 8 बजे के लगभग उरई राठ रोड के मध्य स्थित मुहम्मदबाद की मस्जिद के पास सामने से फर्राटा भरते हुए ट्रक ने युवक को रौंद दिया और मौके से फरार हो गया। युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। स्थानीय लोगों ने घरवालों दुर्घटना की सूचना दी। युवक के परिजनों ने दुर्घटना ग्रस्त युवक को जिला चिकित्सालय उरई पहुंचाया वहां पर चिकित्सकों ने मृत्यु की पुष्टि की और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताते चलें युवक का विवाह 30 अप्रैल 2021 में ग्राम कैथा जिला हमीरपुर में हुआ था। युवक मेडिकल कॉलेज उरई में वित्तविहीन कर्मचारी था जो कि उक्त दुर्घटना के समय रात्रि 8 बजे ड्यूटी करके अपने घर कुसमिलिया आ रहा था।

Related Articles

Back to top button