जालौन

श्रीमद् भागवत कथा के शुभारंभ पर निकाली गई भव्य कलश यात्रा

जालौन (उरई)। लौना मार्ग पर आयोजित 7 दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आज शुभारंभ हो गया। कार्यक्रम के पहले दिन भव्य बैंड बाजे के साथ नगर में कलश यात्रा निकाली गई। श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ कार्यक्रम के प्रथम दिन कथा स्थल लौना मार्ग भवानीराम निवासी रामस्वरूप श्रीवास्तव के आवास से कलश यात्रा निकाली गयी जो काली माता मन्दिर सरस्वती माता मंदिर होते हुए छोटी माता, बड़ी माता मंदिर के साथ द्वारिकाधीश मंदिर से नाना महाराज के मंदिर होते हुए पुनः कथा स्थल पहुंची। बैंड बाजा की ध्वनि पर भक्त जयकारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे तो मातायें बहिनें सर पर कलश लेकर भक्ति के रस में सरावोर होकर आगे बढ़ रही थी। कलश यात्रा में कथावाचक शिवशंकर त्रिपाठी के नेतृत्व में निकाली गयी कलश यात्रा में ब्रजेन्द्र स्वरूप, नरेंद्र कुमार, डां हर्षवर्धन, अंजनी श्रीवास्तव, सूनील भिटारा, सतीश, अनुज श्रीवास्तव, डां सोमेन्द्र, विकास भारतीय, अनिल, उपेन्द्र, विकास, गोलू, तेजस, शिवि, पवन, गोलू, परमात्मा शरण, अरूण, अजय, संदीप, वीना, प्रवीन, प्रतिमा, प्रतिभा, सीमा, गुल्लो, रिचा आदि भक्त सम्मलित थे।

Related Articles

Back to top button