अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। पहलवानबाड़ा मोहल्ले में तालाब के सुंदरीकरण के लिए नगर पालिका द्वारा तालाब में खुदाई को शुरू कराया गया है। खुदाई के बाद तालाब का सुंदरीकरण कराया जाएगा।
नगर के तालाबों को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए हाईकोर्ट के आदेश पर नगर पालिका द्वारा कोरोना काल से पूर्व अभियान चलाकर तालाबों से पक्के और कच्चे अतिक्रमण को हटाया गया था। हालांकि इसी दौरान कोरोना के चलते लाॅक डाउन होने पर अभियान को बंद कर दिया गया। अभियान के दौरान अतिक्रमणमुक्त हुए तालाबों को उनके मूल स्वरूप में वापस लाने की कवायद नगर पालिका द्वारा की जा रही है। इसी क्रम में नगर के मोहल्ला पहलवानबाड़ा स्थित तालाब को अतिक्रमण मुक्त कराया गया था। अब इस तालाब को मूल स्वरूप में वापस लाने की कोशिश की जा रही है। नगर पालिका ईओ डीडी सिंह के निर्देश पर पहलवानबाड़ा स्थित तालाब पर खुदाई का कार्य शुरू किया गया। जेसीबी मशीन से की जा रही खुदाई में तालाब में सिल्ट की सफाई के कार्य के साथ ही तालाब की चैहद्दी भी निर्धारित की जा रही है। ईओ डीडी सिंह ने बताया कि तालाब में खुदाई का कार्य शुरू करा दिया गया है। तालाब को उसके मूल स्वरूप में वापस लाकर तालाब में सुंदरीकरण का कार्य भी कराया जाएगा। इसके साथ ही नगर में स्थित सभी तालाबों को उनके मूल स्वरूप में वापस लाया जाएगा।