जालौन

एक ही शिकायत का एक ही अधिकारी ने अलग-अलग किया निस्तारण

0 शिकायतकर्ता अब असमंजस्य में फंसा

अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन (उरई)। एक ही शिकायत के अलग अलग निस्तारण को लेकर शिकायतकर्ता असमंजस की स्थिति में है। मजेदार बात यह है कि शिकायत निस्तारण करने वाले अधिकारी एक ही हैं।
कुठौंदा बुजुर्ग निवासी गजेंद्र सिंह सेंगर ने आईजीआरएस पोर्टल पर जालौन बाबई रोड से गढगुवां तक एवं जालौन गढ़गुवां से सिरसा बाबई तक जर्जर मार्ग को दुरूस्त कराने के लिए शिकायत दर्ज की थी। उक्त दोनों संपर्क मार्ग का निर्माण मंडी परिषद, झांसी द्वारा किया गया था। इसके मरम्मत का कार्य भी उक्त विभाग द्वारा ही किया जाना है। उक्त शिकायत का निस्तारण उप निदेशक (निर्माण) मंडी परिषद द्वारा किया गया है। जिसमें 20 अक्टूबर 2021 को पोर्टल पर किए गए निस्तारण में उप निदेशक की आख्या के बारे में शिकायतकर्ता को अवगत कराते हुए बताया गया कि उक्त दोनों मार्ग की मरम्मत का कार्य प्रस्तावित है। इसके लिए बजट भी आवंटित कर निविदाएं भी आमंत्रित कर ली गई हैं। शीघ्र ही मरम्मत का कार्य शुरू करा दिया जाएगा। जब एक माह तक कार्य शुरू नहीं हुआ तो शिकायतकर्ता ने पुनः शिकायत की। जिसका निस्तारण करते हुए उप निदेशक निर्माण ने 27 जनवरी 2022 को शिकायत का निस्तारण करते हुए शिकायतकर्ता को बताया कि कार्ययोजना का आगणन कर स्वीकृति के लिए परिषद मुख्यालय भेजा गया है। जिसकी स्वीकृति अभी तक प्राप्त नहीं हुई है। आदर्श चुनाव आचार संहिता हटने एवं स्वीकृति मिलने के बाद कार्य को शुरू कराया जाएगा। एक ही शिकायत के अलग अलग निस्तारण से शिकायतकर्ता असमंजस में है। शिकायतकर्ता ने एक ही शिकायत के अलग अलग निस्तारण को लेकर एक बार फिर से शिकायत दर्ज कराई है।

Related Articles

Back to top button