कोंच

कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा प्रारंभ

कोंच(जालौन)। तिलक नगर में पूर्व सभासद बद्रीप्रसाद कुशवाहा के बगीचे में स्थित श्री राम जानकी मंदिर पर श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ बुधवार को भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ जिसमें तमाम नगरवासी शामिल हुए। यात्रा मार्ग में कलश यात्रा पर जगह जगह पुष्प वर्षा हुई। कथा परीक्षित बद्रीप्रसाद व श्रीमती रामकटोरी कुशवाहा के पुत्र रतन कुशवाहा श्रीमद्भागवत पुराण सिर पर रखकर आगे चल रहे थे। महिलाएं व युवतियां आम्रपत्तों व पुष्पों से सुसज्जित कलश सिर पर रखकर भजन कीर्तन गाती हुईं चल रहीं थीं। कलश यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों का भ्रमण कर कथा स्थल पहुंची जहां प्रथम दिवस भागवताचार्य राष्ट्रपति पुरस्कृत पं. राघवराम शास्त्री ने उपस्थित श्रोताओं को संगीतमय कथा का रसपान कराया। इस दौरान बलराम कुशवाहा, रतन कुशवाहा, रामप्रसाद कुशवाहा, सभासद रविकांत कुशवाहा, राजेश, अरविंद, मनोज, लखन, आशीष राठौर, संजू गुर्जर, पूजा, भारती, रोशनी, वर्षा, नेहा, अजय, मोहित, अवधेश, सुरेंद्र कुशवाहा आदि मौजूद रहे।
फोटो परिचय—
कलष यात्रा में शामिल भक्तजन।

Related Articles

Back to top button