ललितपुर

गुडडू राजा बुन्देला को युवाओं का मिल रहा समर्थन, बुजुर्गों से लिया आशीर्वाद

अभय प्रताप सिंह

ललितपुर। जिले में पर्यटन की अपार संभावनाओं को प्रदेश स्तर पर उजागर करते हुये जिले को पर्यटन हब के रूप में विकसित कराने के साथ ही शिक्षित युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए तेजी से कार्य किया जायेगा। यह बात रविवार को जनसंपर्क करते हुये बहुजन समाज पार्टी से 226 ललितपुर विधानसभा से प्रत्याशी चन्द्रभूषण सिंह बुन्देला गुडडू राजा ने कही। उन्होंने कहा कि किसानों को सिंचाई के लिए समुचित व्यवस्थाओं के साथ ग्रामीण अंचलों के सर्वागीर्ण विकास के लिए कार्य किया जायेगा। जंसम्पर्क के दौरान गुडडू राजा को बुजुर्गों का आशीर्वाद के साथ-साथ युवाओं का भी समर्थन मिल रहा है।

Related Articles

Back to top button