कोंच(जालौन)। भीड़भाड़ वाले इलाके मारकंडेयश्वर तिराहे पर रविवार को उस समय भीड़ में अफरातफरी मच गई जब एक टीवी चैनल की ‘चैराहा चर्चा‘ में सपा और भाजपा के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। इस दौरान गाली गलौज और हाथापाई की नौबत बनी देख दोनों दलों के कुछ वरिष्ठ नेताओं ने बीच में पड़कर किसी तरह मामला शांत कराया।
दरअसल, एक टीवी चैनल के रिपोर्टर मारकंडेयश्वर तिराहे पर चुनाव को लेकर एक कार्यक्रम ‘चैराहा चर्चा‘ शूट कर रहे थे जिसमें सपा, भाजपा, बसपा और जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के नेता और कार्यकर्ता अपनी अपनी पार्टियों का स्टैंड रख रहे थे। इसी बीच कुछ जुमले हवा में तैरने लगे जिससे भाजपाई और सपाई खेमे में गर्माहट आ गई और दोनों दलों के लोग आपस में भिड़ गए। बात गालीगलौज और हाथापाई तक जा पहुंची लेकिन तभी दोनों दलों के कुछ वरिष्ठों ने बीच में पड़कर मामला शांत कराया।