जालौन

सड़क सुरक्षा अभियान के तहत डिवाइन मर्सी स्कूल में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत लगाए गए 50 पौधे

सत्येन्द्र सिंह राजावत

उरई (जालौन)। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय के निर्देश पर मंगलवार को डिवाइन मर्सी स्कूल, मवई रोड उरई में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी दी गई और उन्हें शपथ भी दिलाई गई।
सड़क सुरक्षा अभियान के तहत लगाए गए शिविर में परिवहन विभाग, स्वास्थ्य विभाग और स्कूल प्रबंधन के सहयोग से चालक-परिचालकों के स्वास्थ्य, नेत्र एवं मधुमेह (शुगर) की जांच की गई। शिविर में डिवाइन मर्सी स्कूल सहित आसपास के अन्य विद्यालयों के 31 चालकों ने हिस्सा लिया।
जांच के दौरान 01 चालक की शुगर अधिक पाई गई, जबकि 05 चालकों का ब्लड प्रेशर बढ़ा मिला। चिकित्सकीय टीम ने उन्हें आवश्यक परामर्श दिया। परीक्षण कार्य डॉ. अखिलेश कुमार (चिकित्साधिकारी), रोहित सोनी (ऑप्टोमेट्रिस्ट), कृष्ण कन्हैया (लैब टेक्नीशियन), श्वेता सिंह (स्टाफ नर्स) और जितेंद्र सिंह (एम्बुलेंस चालक) द्वारा किया गया।
इस अवसर पर सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) राजेश कुमार, यातायात प्रभारी बीर बहादुर सिंह, समाजसेवी अब्दुल अलीम खान, प्रधानाचार्य आला रमेश, उप प्रधानाचार्य सिस्टर अनीता और स्कूल के शिक्षकगण मौजूद रहे।
यातायात प्रभारी बीर बहादुर सिंह ने सड़क सुरक्षा के नियमों जैसे हेलमेट व सीट बेल्ट का उपयोग, ओवरस्पीड से बचाव, नशे की हालत में वाहन न चलाना, मोबाइल के प्रयोग से बचाव आदि पर विस्तार से जानकारी दी। एआरटीओ राजेश कुमार ने सभी से वैध प्रपत्रों के साथ वाहन संचालन की अपील करते हुए सुरक्षित यातायात के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में शासन की मंशा के अनुरूप ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत स्कूल परिसर में 50 पौधे लगाए गए। पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ सभी उपस्थितजनों को धन्यवाद देते हुए सड़क सुरक्षा की सामूहिक शपथ भी दिलाई गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button