जालौन

अधिवक्ता के नलकूप का चोर चुरा ले गये स्टार्टर

अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन (उरई)। अधिवक्ता के खेत लगे ट्यूबवेल से स्टार्टर समेत उपकरणों की चोरी। अधिवक्ता ने चोरी की शिकायत पुलिस से की है।
कोतवाली क्षेत्र सारंगपुर निवासी अधिवक्ता प्रबोध कुमार शर्मा की सारंगपुर मौजा में स्थित आरा जी 88 में सिचाई के लिए ट्यूबवेल लगा हुआ है। समरसेविल के माध्यम से खेत की सिचाई करते हैं। शुक्रवार की रात को अज्ञात चोर ट्यूबवेल से समरसेविल का स्टार्टर आदि बिजली के उपकरण चोरी हो गये हैं। क्षेत्र में हो रहे स्टार्टर चोरी के मामलों को पुलिस गंभीरता से नहीं ले रही है। यहीं कारण है कि स्टार्टर चोरी की घटनाओं पर रोक नहीं लग पा रही है। शेखपुर खुर्द निवासी सी बी आई जज के भाई सुरेन्द्र पाल सिंह उर्फ राजा बेटा के ट्यूबवेल से स्टार्टर चोरी हो गया था। उसकी आज तक रिपोर्ट नहीं लिखी गई है।

Related Articles

Back to top button