अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। नगर में संचालित बैंकों में पार्किंग की व्यवस्था नहीं है। बैंकों में पार्किंग न होने के कारण उपभोक्ता सड़क पर वाहन खड़े कर देते हैं। सड़क पर वाहन खड़े कर देने के कारण आवागमन प्रभावित होता है तथा जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है।
नगर में संचालित अधिकांश बैंक के पास किराये के भवन है। किराये के भवनों में संचालित बैंकों के पास अपने उपभोक्ताओं के वाहन खड़े कराने के लिए पार्किंग की व्यवस्था नहीं है। नगर में संचालित सेन्ट्रल बैंक, इंडियन बैंक मुख्य शाखा, आर्यावर्त बैंक मंडी शाखा, इंडियन बैंक मंडी शाखा, पंजाब नेशनल बैंक, कैनरा बैंक, एक्सिस बैंक के पास पार्किंग के नाम कोई जगह नही है। भारतीय स्टेट बैंक के पास पार्किंग की जगह है भी तो उसका उपयोग नहीं होता है। बैंक में आने वाले उपभोक्ता अपने वाहन सड़क पर खड़े कर देते हैं। सड़क पर वाहन खड़े करने के कारण सड़क पर जाम लगता है तथा आवागमन प्रभावित होता है। मजे की बात यह पार्किंग के उपभोक्ताओं को वर्षों से परेशानी हो रही है। इसके बाद भी बैंकों के शाखा प्रबंधक अपने उपभोक्ताओं की इस समस्या को नजरअंदाज कर रहे हैं। बैंक प्रबंधकों द्वारा ध्यान न देने के कारण बैंकों किराये पर भवन उपलब्ध कराने वाले भवन स्वामी भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।