उरई

तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिये 36 नामांकन पत्र खरीदे गये

0 चार प्रत्याशियों ने किये नामांकन पत्र जमा

सत्येन्द्र सिंह राजावत

उरई (जालौन)। सामान्य विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच शुक्रवार को 219 माधौगढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से 6 नामांकन पत्र खरीदे तथा 1 व्यक्ति ने नामांकन पत्र जमा किया। जबकि 220 कालपी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से 8 नामांकन पत्र खरीदे तथा 1 नामांकन पत्र जमा किए। तो वहीं 221 उरई विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से 4 नामांकन पत्र खरीदे। 219 माधौगढ़ विधानसभा क्षेत्र से राजेश कुमार कांग्रेस, अशोक कुमार राठौर सपा, विनीत कुमार कांग्रेस, मीरा देवी कांग्रेस, सिद्धार्थ दिवोलिया कांग्रेस, अरविंद सेंगर कांग्रेस द्वारा नामांकन पत्र खरीदें गए तथा मूलशरण जन अधिकार पार्टी द्वारा नामांकन पत्र जमा किया गया। 220 कालपी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से छोटे सिंह चैहान भाजपा़ निषाद पार्टी, रामदर्शन तिवारी निर्दलीय, नरेंद्र पाल सिंह जादौन भाजपा, राजेश सिंह सेंगर भाजपा, संतराम सेंगर भाजपा, पुष्पेंद्र सिंह निर्दलीय, समर सिंह सपा, माया देवी वीआईवी द्वारा नामांकन पत्र खरीदे गए तथा वीरेंद्र सिंह परिहार राष्ट्रीय जनमंच द्वारा नामांकन पत्र जमा किए गए। 221 उरई विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से चंद्रभान सिंह निर्दलीय, गुलाब सिंह निर्दलीय, सुशील चैधरी निर्दलीय जितेंद्र वर्मा निर्दलीय द्वारा नामांकन पत्र खरीदा गया।

Related Articles

Back to top button