
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। वाहन खड़ा करने पर दलित युवक को जातिसूचक गालियां देकर उसे अपमानित करने और मना करने पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने की शिकायत पीड़ित युवक ने कोतवाली में तहरीर देकर की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सूरजपुरा निवासी संजीव कुमार ने पुलिस को बताया कि वह अपने चार पहिया वाहन से रिश्तेदारी में गया था। शुक्रवार की रात करीब 11 बजे वह रिश्तेदारी से वापस लौटा और देवनगर चौराहे परर गाड़ी खड़ी कर दी। उसी समय वहां राखी की दुकान लगाए युवक ने उसे जातिसूचक गालियां देकर गाड़ी हटाने के लिए कहा। उसने बताया कि वह गाड़ी हटा लेगा लेकिन वह उसके साथ गाली, गलौज क्यों कर रहा है। इससे नाराज होकर उसने मारपीट कर दी और गाड़ी में रखे दो मोबाइल नाली में फेंक दिए। जब उसने पुलिस से शिकायत करने की बात कही तो वह जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।