जालौन

खुलेे आसमान ने रहने को विवष परिवारों की मदद को आगे आये समाजसेवी

अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन (उरई)। नगर में खुले आसमान के नीचे डेरे में रहने वाले व्यक्तियों को सर्दी के मौसम में राहत पहुंचाने के लिए समाजसेवी आगे आए हैं। समाजसेवियों ने डेरों में पहुंचकर खुले आसमान के नीचे रात बिताने वाले व्यक्तियों को कंबल वितरित किए। उधर भदवां गांव में भी समाजसेवियों ने कंबल वितरित किए।
नगर में एलआईसी के पीछे और छत्रसाल इंटर काॅलेज मैदान परिसर में डेरों में लगभग तीन दर्जन परिवार प्लास्टिक की पन्नी तानकर उसके नीचे रह रहे हैं। ऐसे व्यक्तियों को अभी तक शासन की ओर न तो कंबल वितरित किए गए थे और न ही कोई अन्य मदद मुहैया कराई गई है। इस बारे में खबर प्रकाशित होने के बाद समाजसेवी आगे आए और समाजसेवी जर्रार व गौरीश ने इनके डेरों में जाकर आधा सैंकड़ा कंबल वितरित किए। कंबल पाकर इन डेरों में रहने वाले लोगों के चेहरे खिल गए। उधर, ब्लांॅक क्षेत्र के ग्राम भदवां में प्रधान जगत निरंजन, क्षेत्र पंचायत सदस्य संतकुमार की उपस्थिति में दो दर्जन से अधिक व्यक्तियों को कंबल वितरित किए गए। इस मौके पर इंद्रवीर सिंह, देवेंद्र वर्मा, विनय कुमार, वीरबहादुर, लोकेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button