अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। कोतवाली पुलिस ने अलग अलग स्थान से 2 लोगों को गिरफ्तार किया है जिसके पास से 95 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। गणतंत्र दिवस के मौके पर शराब की बिक्री प्रतिबंधित थी। बंदी का लाभ लेकर शराब बेचने के आरोप में छोटे लाल निवासी सहाव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिसके पास से 50 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई है तथा मुरलीमनोहर निवासी गजेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया जिनके पास 45 लीटर शराब बरामद हुई है। पुलिस ने पकड़े गए दोनों लोगों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।