रामपुरा (जालौन)। विकास खण्ड रामपुरा के राजकीय बीज गोदाम पर शुक्रवार को ब्लॉक स्तरीय कृषि निवेश मेले का आयोजन किया गया। मेले के माध्यम से किसानों को कृषि संबंधी जानकारी दी गई। मेले में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदीप गौरव प्रधान टीहर उपस्थित हुए।
सेवानिवृत्त वैज्ञानिक सुन्दर लाल कुशवाहा ने मेले में आये क्षेत्रीय कृषकों को खेती संबंधित जानकारी देते हुए बताया कि खेतों को उर्वरक बनाने के लिए प्राकृतिक खाद का उपयोग करें। खेतो में गेहूँ की बुआई से पहले खेत की मृदा का परीक्षण अपने निकटवर्ती कृषि प्रयोगशाला में अवश्य कराये। खेत की बुआई के बाद समय पर खाद का छिड़काव करें। प्रति वर्ष अपने खेतों में फसलों को बदल बदल कर उगाये। कृषि रक्षा एवं खरपतवार नाशी, जैविक रसायनों, ट्राइकोडर्मा, ब्युबेरिया बेसियाना का प्रयोग करने की विधि के बारे में कृषकों को बताया। बीटीएम अवधेश राठौर ने बताया कि जैविक रसायन, जैविक कीटनाशी वर्मी कम्पोस्ट, नाडेप कंपोस्ट, एवं जीवामृत खाद बनाने की तकनीकी जानकारी क्षेत्रीय कृषकों को जानकारी उपलब्ध कराई। इस दौरान राजकीय बीज गोदाम प्रभारी गजेंद्र सिंह, बीटीएम अवधेश राठौर, संदीप वर्मा, वीरसिंह, दिलीप पटेल, रजनीकांत आदि के साथ क्षेत्रीय कृषक व समूह की महिलाएं मौजूद रहे। मेले में राजकीय गोदाम प्रभारी गजेंद्र सिंह ने महिलाओं को 50 शॉल उढ़ाये।