जालौन

सार्वजनिक शौचालय में लगी पानी की टंकी को ले उड़े चोर

बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन(उरई)। सार्वजनिक शौचालय में पानी के लिए लगी टंकी को फिटिंग न होने के चलते चोर चोरी कर ले गए। बगल में गंदगी पड़ी रहती है। पानी न होने से शौचालय से बदबू आती है। आसपास के दुकानदारों ने पानी की टंकी लगवाकर नियमित सफाई कराने की मांग पालिका प्रशासन से की है।

नगर के बाजार बैठगंज में इंडियन बैंक के पास वाली गली में सार्वजनिक शौचालय बना हुआ है। लगभग 3 वर्ष पूर्व शौचालय का कायाकल्प किया गया था। जिसमें टाइल्स के साथ ही ऊपर पानी की टंकी रखवाई गई थी। जिससे शौचालय की नियमित सफाई हो सके और आसपास के दुकानदारों को परेशान न होना पड़े। टंकी रखवाने के बाद पालिका प्रशासन उसका कनेक्शन कराना भूल गया। टंकी में कनेक्शन न होने से टंकी का कोई उपयोग नहीं हा रहा था। जिसका परिणाम यह हुआ कि लगभग 6 माह पूर्व चोर शौचालय के ऊपर रखी टंकी को चोरी कर ले गए। नियमित सफाई न होने से आसपास के दुकानदारों का बैठना मुश्किल हो रहा है। इतना ही नहीं लोग शौचालय के बगल में ही कूड़े के ढेर भी लगा देते हैं। जिससे गंदगी बनी रहती है। जबकि उक्त गली में दुकानें होने के चलते दिन भर ग्राहकों का आना जाना होता रहता है। दुकानदार होरीलाल वर्मा, सीतराम, मोहन, सुलेमान आदि ने पालिका प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि उक्त सार्वजनिक शौचालय को या तो किसी अन्य जगह स्थानांतरित कर दिया जाए अथवा शौचालय में पानी की व्यवस्था करते हुए उसकी नियमित सफाई कराई जाए। ताकि बदबू से लोगों को परेशान न होना पड़े। साथ ही शौचालय के आसपास लगने वाले कूड़े के ढेर को भी बंद कराया जाए।

Related Articles

Back to top button