ललितपुर

मडावरा के गिरार तिराहा पर हो रहा आचार संहिता का खुला उलंघन

अभय प्रताप सिंह

मडावरा / ललितपुर : आदर्श आचार संहिता लागू होते ही सार्वजनिक स्थानों पर प्रचार सामग्री प्रतिबंधित कर दी गई है, लेकिन कस्वे में गिरार तिराहा पर पिछले महीने बनवाया गया अवंती बाई प्रवेश द्वार आचार संहिता का उल्लंघन कर रहा है।

आप को बता दें कि कस्वे के गिरार तिराहा पर प्रशासन द्वारा अवंती बाई प्रवेश द्वार बनवाया गया है जिस पर राज नेताओं के फोटो लगे हुए हैं। आचार संहिता लगते ही इसे बरसाती से ढँकवाया भी गया था, लेकिन यह बरसाती बार बार फट जाने से प्रवेश द्वार पर लगे नेताओं के फोटो दिखने लगे हैं। विधानसभा चुनाव को देखते हुए विपक्षी राजनीतिक दलों के द्वारा इस पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं, उनका कहना है कि मौजुदा सरकार द्वारा इसका खुला उलंघन किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button