कालपी जालौन प्रदेश के खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री सतीश शर्मा का जोल्हूपुर मोड में समर्थकों तथा कार्यकर्ताओं के द्वारा फूल मालाओं को पहनाकर स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि विभाग के द्वारा गरीबों के हितों के लिए चलाई जा रही योजनाओं का सदुपयोग करें।
बुधवार की दोपहर को मध्य प्रदेश दतिया में स्थित प्रमुख स्थल पीतांबरा पीठ के दर्शन करके राज्य मंत्री लखनऊ के लिए लौट रहे थे। दोपहर 2:00 बजे राज्य मंत्री का काफिला राष्ट्रीय राजमार्ग मे जोल्हूपुर मोड़ पहुंचा। तो पहले से ही मौजूद ग्राम प्रधान प्रतिनिधि भूपेंद्र सिंह, रविंद्र सिंह, अनुराग सिंह, राहुल सिंह, पूर्व प्रधान महाराज सिंह, राम शंकर समेत भाजपा कार्यकर्ताओं समर्थकों ने राज्यमंत्री का फूल माला पहना कर नारेबाजी करते स्वागत किया। राज्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण योजना के तहत पात्र गृहस्थी एवं अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को सरकारी खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं से जनता लाभान्वित हुई है। योजनाओं का प्रचार प्रसार करने के लिए नसीहत दी है।