0 सभासद ने एडीएम को भेजा शिकायती पत्र
अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। नगर में नए राशन कार्ड बनाने का कार्य लगभग दो साल ठप पड़ हुआ है। सभासद ने नए राशन कार्ड बनवाने की मांग करते एडीएम को शिकायती पत्र भेजा।
वार्ड नंबर 23 से सभासद सोमिल याज्ञिक ने एडीएम पूनम निगम को शिकायती पत्र भेजकर लिखा कि नगर में लगभग 2 साल से नए राशन कार्ड नहीं बन रहे हैं। राशन कार्ड बनवाने के लिए लोग विभाग के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्ति विभाग नए राशन कार्ड तो नहीं बना रहा है उल्टा जिनके राशन बने हैं कभी या तो राशन काट दिया जाता है अथवा कभी यूनिट गायब कर दिए जाते हैं। ऐसे में परेशान व्यक्ति विभाग के चक्कर लगाता है। फिर भी उसकी कोई सुनवाई नहीं होती है। कोरोना के चलते सैंकड़ों प्रवासी मजदूर आए हैं जिसके पास रोजगार नहीं है। यह लोगों सरकार से मिलने वाले राशन की आस रहती है। लेकिन उन्हें राशन नहीं मिल पा रहा है। क्योंकि उनका राशन बन ही नहीं पा रहा है। सभासद ने आरोप लगाया कि वार्ड के ऐसे पात्र व्यक्तियों के राशन बनवाने के लिए वह स्वयं पूर्ति निरीक्षक से मिले लेकिन उन्होंने कोई तवज्जो नहीं दी। उन्होंने एडीएम से मांग करते हुए कहा कि नगर में जो भी पात्र व्यक्ति हैं उनके राशन कार्ड बनवाए जाएं ताकि उन्हें राशन मिल सके।