Uncategorized

चैपहिया वाहनों की पुलिस ने की सघन चेकिंग

कोंच(जालौन)। विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस पूरी रौ में नजर आ रही है। सीओ शाहिदा नसरीन की अगुवाई में भारी पुलिस बल और दरोगाओं के साथ कोतवाल बलिराज शाही नियमित तौर पर वाहन चेकिंग अभियान चला रहे हैं। गुरुवार रात पुलिस ने मारकंडेश्वर तिराहे पर चेकिंग लगाई जिससे वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा और तमाम वाहन गलियों कुलियों में भागते नजर आए।
आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद प्रशासन और पुलिस इस बात को लेकर मुस्तैद हैं कि वोटरों को लुभाने के लिए कहीं कोई प्रत्याशी या उनके समर्थक धन या अन्य किसी तरह के प्रलोभन न दे सकें और समूची चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके। इस पर नजर रखने के लिए रात में गुजरने वाली बड़ी कारें खासतौर पर पुलिस के निशाने पर हैं। चेकिंग अभियान में ऐसी गाड़ियों को बारीकी से चेक किया गया। बता दें कि पुलिस और प्रशासन राजनैतिक दलों की हर गतिविधि पर नजरें गड़ाए हुए है। शांति और सुरक्षा के बीच निष्पक्ष व बगैर किसी खरीद फरोख्त या प्रलोभन के संपन्न कराए जाने को लेकर चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुपालन में कोतवाली पुलिस लगातार कार्यवाही करती हुई नजर आ रही है। पुलिस बल ने मार्कंडेयश्वर तिराहे पर चार पहिया वाहनों की सघन चेकिंग की। तिराहे से गुजरने वाली तमाम बड़ी गाड़ियों को रोककर पुलिस ने उनकी डिक्की खुलवाकर चेक की और वाहनों में सवार लोगों की भी तलाशी लेकर उनसे आवश्यक पूछताछ की। पुलिस ने संबंधित वाहनों के जरूरी प्रपत्र भी जांचे। इस दौरान इंस्पेक्टर क्राइम वीरेंद्र सिंह, एसएसआई आनंद कुमार सिंह, दरोगा सर्वेश कुमार, खेमचंद्र, राम विनोद, बीएल आजाद आदि मौजूद रहे।
फोटो परिचय—
वाहनों की चेकिंग करती पुलिस।

Related Articles

Back to top button