0 ग्राम तीतरा के मजरा गांव खेड़ा बेड़ा में हुआ आयोजन शुरू
कोंच(जालौन)। कोंच तहसील क्षेत्र के ग्राम तीतरा खलीलपुर स्थित महेंद्र सुरेन्द्र दयाशंकर मेमोरियल महाविद्यालय में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ शनिवार को तीतरा के मजरा गांव खेड़ा बेड़ा में हुआ।
महाविद्यालय के प्रबंधक शिवप्रसाद निरंजन, ऑडिटर धीरेंद्र निरंजन, समाजसेवी मनोहर निरंजन किशुनपुरा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर शिविर का उद्घाटन किया। तदुपरांत महाविद्यालय स्टाफ सदस्यों ने मंचासीन उक्त सभी अतिथियों का बैज अलंकरण कर स्वागत किया। एनएसएस स्वयंसेवकों ने सर्वप्रथम सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। वहीं शिविर के प्रथम दिन बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को लेकर आयोजित की गयी संगोष्ठी में अतिथियों ने अपने विचारों में कहा कि देश के वर्तमान परिदृश्य में बेटों से कहीं आगे निकलकर बेटियां हर क्षेत्र में अपने कार्यों से हम सबको गौरवान्वित कर रहीं हैं इसलिए बेटियों की जल्दी शादी करने की चिंता से अधिक सबसे पहले उनकी अच्छी पढ़ाई की चिंता हम सबको करनी चाहिए और बेटियों को हर अच्छे कदम पर प्रोत्साहित करना चाहिए।इस दौरान प्राचार्य डॉ भंवर सिंह कार्यक्रम अधिकारी डॉ बृजपाल निरंजन,मनोज कुमार, दिनेश निरंजन बाबूजी,सुनील कुमार, राघवेंद्र सिंह, डॉ संतोष कुमार, अरविंद कुमार,शिवराज सिंह, अंशुल निरंजन,रामेश्वर दयाल, वीरसिंह आदि मौजूद रहे। संचालन डॉ राजेश कुमार ने किया।