जालौन

वैक्सीनेशन सेंटरों का संयुक्त टीम ने किया निरीक्षण

0 सफाई कर्मियों को लगायी गयी बूस्टर डोज

अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। नगर में चल रहे वैक्सीनेशन सेंटरों का संयुक्त टीम ने निरीक्षण किया तथा सफाई कर्मचारियों को बूस्टर डोज लगायी गयी।
जिलाधिकारी द्वारा गठित टीम के सदस्य ईओ डीडी सिंह, नायब तहसीलदार आलोक कटिहार, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डां सहन विहारी गुप्ता की टीम ने बुधवार को नगर में चल रहे वैक्सीनेशन सेंटरों का निरीक्षण किया। छत्रसाल इंटर कालेज, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरीपुरा में चल रहे में चल रहे किशोर के वैक्सीनेशन कार्यक्रम को गति देने के निर्देश दिए। टीम ने वैक्सीनेशन सेंटर के आसपास के क्षेत्र में घूम घूम कर लोगों को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाने की अपील की तथा बुजुर्ग को वैक्सीनेशन कराने के सेंटर पर पहुंचाया गया है। बुधवार को नगर पालिका परिषद में शिविर लगाकर फ्रंट लाइन वर्कर सफाई कर्मचारियों को वैक्सीन लगवायी। इस मौके पर सफाई निरीक्षक देवेंद्र सिंह, चन्दन यादव आदि लोगों ने सहयोग किया।

Related Articles

Back to top button