कोंच

1291 लाइसेंसी शस्त्रों में से 901 शस्त्र हुए अब तक जमा

कोंच(जालौन)। आसन्न विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने व शस्त्रों का सत्यापन करने के लिए लाइसेंस धारकों से अपने शस्त्र कोतवाली में जमा कराने पर प्रशासन ने जोर दिया है। कोतवाल बलिराज शाही ने बुधवार को पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि जिन लोगों के शस्त्र जमा नहीं होंगे उनके लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि अभी तक सत्तर फीसदी ही असलहे जमा हुए हैं, जो बचे हैं वे भी तत्काल जमा कराएं।
कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र में प्रचलित शस्त्र लाइसेंस धारकों से उनके असलहे प्राथमिकता से जमा कराने में जुटी है। इसके लिए सभी चैकी प्रभारियों, थानेदारों और बीट सिपाहियों को लगाया गया है जो शस्त्र धारकों के घर घर जाकर उनके हथियार जमा करा रहे हैं। बुधवार को उन लाइसेंस धारकों जिनके शस्त्र अभी तक जमा नहीं हुए हैं, को नोटिस जारी कर शीघ्र ही शस्त्र जमा करने की चेतावनी दी गई है। कोतवाल बलिराज शाही ने कोतवाली में पत्रकार वार्ता करते हुए बताया कि कोतवाली क्षेत्र में कुल 1291 शस्त्र लाइसेंस धारक हैं जिनमें से 901 शस्त्र अभी तक जमा हो चुके हैं। चूंकि पंचायत चुनाव में सभी शस्त्रों का सत्यापन नहीं हो पाया था लिहाजा जिनके असलहे जमा नहीं हुए हैं वे भी तत्काल जमा कर दें ताकि उनके सत्यापन की प्रक्रिया पूरी हो सके। अगर किसी को जमा करने से छूट चाहिए है तो वह वैध कारण बताते हुए स्क्रीनिंग कमेटी को आवेदन देकर छूट प्राप्त करें या कोतवाली में शीघ्र ही जमा कराए। अन्यथा की स्थिति में उनके शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

Related Articles

Back to top button