अभय प्रताप सिंह
ललितपुर। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर किसी भी अनहोनी घटना को रोकने के लिए पुलिस व प्रशासन काफी संजीदा है। जहां एक ओर शातिर बदमाशों के खिलाफ पुलिस सख्ती से पेश आ रही है तो वहीं अवैध शराब के खिलाफ प्रशासन भी सख्त कार्यवाहियों को अंजाम दे रहा है। इसी क्रम में जिलाधिकारी आलोक सिंह व पुलिस अधीक्षक निखिल पाठक के निर्देश पर एसडीएम सदर डा.संतोष उपाध्याय, आबकारी दल से निरीक्षक मनीष कुमार व पुलिस की संयुक्त टीमों ने कुख्यात डेरा मऊमाफी में छापेमार कार्यवाही की। दविश के दौरान एक हजार लीटर अवैध शराब बरामद की गयी तो वहीं दूसरी ओर दस हजार किलोग्राम लहन व भटिटयों को नष्ट करते, शराब बनाने के उपकरणों को भी बरामद किया गया।