0 एक हजार एकड़ कृशि भूमि सरकार ने मुफ्त में सौंपी बुंदेलखंड सौर्य ऊर्जा लिमिटेड को
0 किसान मजदूर बचाओ, जमीन बचाओ के नारे के साथ 8 घंटे की भूख हड़ताल शुरू
सत्येन्द्र सिंह राजावत
उरई(जालौन)। कालपी तहसील के परासन गांव की लगभग एक हजार एकड़ कृषि योग्य भूमि को सरकार द्वारा मुफ्त में बुंदेलखंड सौर्य ऊर्जा लिमिटेड को सौंपने के खिलाफ किसान मजदूर बचाओ, जमीन बचाओ योगी सरकार हटाओ आंदोलन के तहत ग्रामीणों ने आज से आठ घंटे की भूख हड़ताल शुरू कर दी है।
इस अवसर पर आंदोलन कारियों ने भाजपा सरकारों की कारपोरेट परस्ती की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि मोदी-योगी राज में न केवल परासन के किसानों मजदूरों के जीवन की चिंता किए बगैर उनकी जमीनों को मुफ्त में पूंजीपतियों को सौंपा जा रहा बल्कि पूरे देश को अम्बानी अडानी के हवाले किया जा रहा है। इसलिए भाजपा हटाओ-किसान मजदूर बचाओ आंदोलन चलाकर योगी सरकार को चुनाव मैदान में परास्त करना है। उन्होंने कहा कि सौर्य ऊर्जा प्लांट को हटाने तक यह आन्दोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि परासन की जनता ने सभी दलों के प्रत्याशियों से इस आन्दोलन का समर्थन करने की अपील की है। इस अवसर पर भूख हड़ताल में का. रामकुमार अनुरागी,का. रामरतन कठैरिया, का. गंगाप्रसाद अनुरागी, का. भोला अहिरवार,का. सन्तोष अनुरागी,का. रामस्वरूप अनुरागी, का. संतोष निषाद आदि भूख हड़ताल पर बैठे।
फोटो परिचय—
भूख हड़ताल पर बैठे किसान।