0 स्थानीय प्रषासन के जिम्मेदार अधिकारी बने अनजान
अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। सर्दी के मौसम में सुबह के समय नगर से लगातार ओवरलोड बालू के ट्रकों का संचालन हो रहा है। इसके बाद भी स्थानीय प्रशासन इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहा है।
प्रशासन लगातार यह दावा करता है ओवरलोड बालू के ट्रकों का संचालन नहीं हो रहा है। प्रशासन के आदेश का सच कभी भी सुबह पांच बजे के आसपास पं. दीन दयाल उपाध्याय चैराहा व औरैया रोड पर देखा जा सकता है। यहां से मध्य प्रदेश व डकोर से आने वाले ओवरलोड बालू के ट्रकों का संचालन होता है। सुबह से ही बालू के ओवरलोड ट्रक निकलने लगते हैं। एक अनुमान के तहत प्रतिदिन कई दर्जन बालू के ट्रक निकलते हैं। यदि कोई व्यक्ति खनन अधिकारी व स्थानीय प्रशासन को सुबह सूचना देना चाहता है। तो अधिकारी कोई ध्यान नहीं देते हैं। वहीं, प्रशासन जानकारी न होने की बात कहकर बच जाता है। ओवरलोड ट्रकों के संचालन पर रोक होने के बाद भी लगातार बालू के ओवरलोड ट्रकों का निकलना उरई मार्ग व बंगरा से जारी हैं। बालू माफिया बालू के ट्रकों को कपड़े के तिरपाल से ढककर ले जाते हैं। जिससे लोग समझ नहीं पाते हैं। सुबह, शाम व रात के अंधेरे में लगातार ट्रकों का संचालन हो रहा है। इसके बाद भी प्रशासन इन पर रोक नहीं लगा पा रहा है। समय समय पर खनिज विभाग कार्रवाई करता है। लेकिन एक दो ट्रकों को पकड़कर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ली जाती है।