जालौन

अतिरिक्त मजिस्ट्रेट ने निगरानी समिति के साथ मोहल्लों का किया भ्रमण

0 वैक्सीन लगवाने के लिये नगरवासियों को किया प्रेरित

अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए अतिरिक्त मजिस्ट्रेट ने नगर के विभिन्न मोहल्लों में निगरानी समिति के सदस्यों के साथ भ्रमण कर लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया।
कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए प्रशासन चाहता है कि संक्रमितों की संख्या कम से कम हो। इसके लिए वैक्सीनेशन में तेजी लाने का प्रयास किया जा रहा है। जिसके लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसी के चलते रविवार को अतिरिक्त मजिस्ट्रेट अंगद सिंह नगर में पहुंचे। जहां उन्होंने नगर के मोहल्ला तोपखाना, गणेशजी, बालमभट्ट आदि मोहल्लों में भ्रमण कर लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान उन्होंने लोगों को बताया कि कोरोना संक्रमितों की संख्या में फिर से इजाफा हो रहा है। इससे बचाव का उपाय कोविड नियमों का पालन करने के साथ ही वैक्सीन लगवाया जाना है। इसलिए 15 वर्ष और उससे अधिक आयु वर्ग के लोग अपना वैक्सीनेशन अवश्य कराएं। ताकि कोरोना की तीसरी लहर से बचा जा सके। उन्होंने बताया इसमें लापरवाही कतई न करें। जिन लोगों ने पहली डोज ले ली है, वह समय आने पर दूसरी डोज अवश्य लगवाएं। इसके अलावा मास्क का प्रयोग करते रहें और भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। सोशल डिस्टेंसिंग का हर हाल में पालन करें। इस मौके पर चंदन सिंह यादव सहित नगर पालिका टीम और निगरानी समिति के सदस्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button