जालौन

मिट्टी के अवैध खनन को लेकर भाजपा नगराध्यक्ष ने खोला मोर्चा

0 एसडीएम को ज्ञापन सौंप कार्यवाही की उठायी मांग

अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन (उरई)। मिट्टी के अवैध खनन से जहां राजस्व की क्षति हो रही है वहीं, नवनिर्मित सड़कें भी खस्ताहाल हो रही हैं। उक्त समस्या को दृष्टिगत रखते हुए भाजपा नगर अध्यक्ष ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की है।
भाजपा नगर अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह राजावत ने एसडीएम को ज्ञापन देकर आरोप लगाया कि कुछ सफेदपोश नेताओं के संरक्षण में जालौन के आसपास ग्रामीण क्षेत्रों से अवैध रूप से मिट्टी का खनन कराया जा रहा है। अवैध मिट्टी खनन में जहां मिट्टी माफिया अपनी जेबें भरने में लगे हैं। वहीं, सरकार को राजस्व के नाम पर धेला भी नहीं दिया जा रहा है। इससे राजस्व को क्षति पहुंच रही है। मिट्टी खनन करके आने वाले ओवरलोड ट्रैक्टर जब नगर की सड़कों से होकर गुजरते हैं तो सड़कों को क्षति पहुंचती है। बताया कि एसडीएम आवास के पीछे वाली गली में हाल ही में इंटरलॉकिंग डलवाई गई थी। लेकिन मिट्टी लदे ओवरलोड ट्रैक्टर चलने पर यह नई सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है। भाजपा नगर अध्यक्ष ने बताया कि इस बारे में मिट्टी लादकर निकलने वाले ट्रैक्टर चालकों से जब उन्होंने जानकारी ली तो पता चला कि कुछ नेताओं के संरक्षण में यह कार्य चल रहा है। उन्होंने एसडीएम से मांग करते हुए कहा कि मिट्टी के अवैध खनन को बंद कराया जाए साथ ही जिन लोगों के संरक्षण में मिट्टी का खनन कराया जा रहा है उनके खिलाफ कार्यवाही की जाए।

Related Articles

Back to top button