0 सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद हरकत में आयी पुलिस
कोंच(जालौन)। तमंचा हाथ में पकड़कर उसकी नाल से केक काटने का मामला सोशल साइट्स पर वायरल होने के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने आरोपी युवक को तमंचा व 5 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मामले के मुताबिक बीते रोज अलग अलग सोशल साइट्स पर कुछ युवकों द्वारा जन्मदिन की एक पार्टी में हाँथ में तमंचा पकड़कर उसकी नाल से केक काटने का वीडियो वायरल हुआ था।वायरल वीडियो को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक रवि कुमार के निर्देशन,एएसपी राकेश कुमार सिंह के मार्गदर्शन व सीओ शाहिदा नसरीन के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक बलिराज शाही ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार आरोपी मु सोहिल उर्फ कांचा भाऊ पुत्र मु हामिद निवासी भगत सिंह नगर को शनिवार की रात करीब साढ़े 8 बजे ग्राम चचेड़ा के समीप से पुलिस टीम ने दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने मु सोहिल के पास से 315 बोर का तमंचा व 5 जिंदा कारतूस बरामद कर आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक खेमचंद्र, सर्वेश कुमार, सिपाही दिनेश पांडेय, राजाभईया प्रमुख रूप से शामिल रहे। पुलिस के मुताबिक मु. सोहिल के खिलाफ कोतवाली में हत्या के प्रयास सहित कई धाराओं में पूर्व से मुकदमे दर्ज हैं।
फोटो परिचय—
तमंचे से केक काटने वाला युवक पुलिस की गिरफ्त में।